Breaking Newsदेश -विदेश

भगवान राम-सीता की विशाल मूर्ति के लिए नेपाल से अयोध्या पहुंची शालिग्राम शिला…

अयोध्या। उत्तर प्रदेश में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण बहुत तेज गति से चल रहा है। भगवान राम और सीता की मूर्ति बनाने के लिए नेपाल से अयोध्या शालिग्राम शिला लाई गई है। सबसे पहले इन शिलाओं को गोरखपुर लाया गया, जहां हजारों की तादाद में लोगों ने पूजा की और दर्शन किए।यहां से अयोध्या के बीच लोगों ने जगह-जगह इन पत्थरों का स्वागत किया और पूजा की। भीड़ में व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों एक सभा में कहा था कि अगले साल के शुरुआत में राम मंदिर का काम पूरा हो जाएगा।

 

उनके इस बयान पर विपक्ष ने आपत्ति जताई थी कि अमित शाह का यह बयान सियासत से प्रेरित है क्योंकि अगले साल मई-जून में आम चुनाव होने वाले हैं। हालांकि भाजपा ने इसकी प्रतिक्रिया में कुछ भी नहीं कहा था। देश की राजनीति में चार दशक से राम जन्म भूमि और राम मंदिर प्रमुख मुद्दा रहा है।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण तेज गति से चल रहा है । सरकार ने जनवरी 2024 में मंदिर निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है ।

Back to top button
close