Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से होगी पूछताछ…झीरम कांड जांच में शामिल 8 नए बिंदु…यूनिफाईड कमांड की भूमिका पर उठाए सवाल

रायपुर। विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने झीरम कांड की जांच को लेकर सड़क से लेकर विधानसभा तक आवाज बुलंद की थी। दोषियों पर कार्यवाही की मांग की गई। लेकिन इस मामले पर कोई बड़ा खुलासा आज तक नहीं हो पाया। अब राज्य में कांग्रेस की सरकार है और सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
झीरम कांड को लेकर जांच के लिए 8 नए बिंदु शामिल किए हैं। जिसमें यूनिफाईड कमांड की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं। जिसके तत्कालीन अध्यक्ष रहें है डॉ रमन सिंह। अब इस पूरे मामले की जांच के साथ-साथ पूर्व सीएम डॉ सिंह से पूछताछ की जाएगी।
यह भी देखें : प्रदेश में चिकित्सा सेवा ठप्प…30 जनवरी को OPD बंद…IMA ने लिया निर्णय, मुख्यमंत्री को सौंपेगे ज्ञापन