राहुल गांधी ने कहा…गरीबों के खाते में आएंगे 2 हजार रुपये…मोदी पर बोला हमला…मन की बात नहीं…जन की बात करेंगे…छत्तीसगढ़ की सब्जी देश नहीं विदेश में खाई जाएगी…

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अटलनगर (नया रायपुर) में किसान आभार सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने किसानों को कर्जमाफी और 2500 रुपए क्विंटल धान खरीदी का प्रमाण पत्र सौंपा। साथ ही राहुल गांधी ने एक बड़ी घोषणा की कि कांग्रेस अब हर गरीब को न्यूनत आमदनी देने जा रहे हैं।
जिसके तहत गरीबों के बैंक खाते में कम से कम 2 हजार रुपये जरूर आएंगे। जिसके लिए न्यूनतम गारंटी योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो यह योजना तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए यहां की जनता एवं मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने कांग्रेस को बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। जिसपर अब हमें खरा उतरना है।
यहां के सभी नेताओं से मिलकर एक साथ चुनाव लड़ा। जिसका परिणाम आप लोगों के सामने है। हमने चुनाव से पहले 10 दिनों में कर्ज माफी का जो वादा किया था उसे सत्ता संभालते के 24 घंटे के अंदर ही पूरा कर दिया।
राहुल गांधी ने एक बार फिर केन्द्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा दो हिन्दुस्थान बनाना चाहते हैं। चौकीदार के पास किसानों को देने के लिए रुपये नहीं है लेकिन अनिल अंबानी को देने के लिए रुपये हैं।
किसान आधी रोटी खाता है लेकिन अंबानी हवाई जहाज में घुमता है। मोदी अंबानी को पैसा देकर रोजगार देता है। फ्रांस के युवाओं को रोजगार देता है। लेकिन यहां के युवाओं को कुछ नहीं मिलता है। अंबानी को पानी, बिजली, जमीन, हवाई जहाज सब मिलता है। लेकिन हिन्दुस्तान के किसानों को कुछ नहीं मिलता सिर्फ उन्हें मोदी की मन की बात सुनना है।
मोदीजी जहां-जहां गए सिर्फ किसानों को सही दाम देने की बात कहते रहे लेनिक 15 साल से किसानों को उनका हम नहीं मिला। इसी लिए किसान डर-डर कर जीते हैं। किसान अपना पैसा बीमा कंपनी को देते हैं लेकिन उन्हें वापस नहीं मिलता। बारिश और ओले गिरने पर भी उन्हें फायदा नहीं मिलता।
राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है। जिसे अब हिन्दुस्थान का बना है। जिसका उदाहरण छत्तीसगढ़ होगा। छत्तीसगढ़ के किसान जो सब्जी उगाएगा उसे हमें दूसरे देशों तक पहुंचाना है। कांग्रेस की सरकार सभी जगह फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाएगी। जिसका लाभ किसानों को मिलेगी।
यह भी देखें : छत्तीसगढ़ : किसान आभार सम्मेलन के कुछ दिलचस्प नजारे…किसी ने ली सेल्फी…तो किसी ने मंच पर हाथ उठाकर बजाई तालियां…