Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

भूपेश सरकार की एक और सौगात…2500 रुपये क्विंटल की दर से किसानों को भुगतान शुरू…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को एक और सौगात दे दी है। सरकार में आते ही कर्ज माफी करने और 2500 रुपये क्विंटल में धान खरीदी की घोषणा करने के बाद अब किसानों को 2500 रुपये क्विंटल में भुगतान भी शुरू कर दी है।

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कर्ज माफी और 2500 रुपये क्विंटल में धान खरीदी की घोषणा की थी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश के कई सभाओं में कहा था कि सरकार में आने के 10 दिनों के अंदर ही किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा।



कांग्रेस की सरकार आते के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने शपथ ग्रहण के कुछ घंटे बाद ही कर्ज माफी और 2500 रुपये क्विंटल में धान खरीदी की घोषणा कर दी थी। लेकिन खरीदी के बाद भी पुराने दर पर भुगतान किया जा रहा है।

पुराने दर के अनुसार 1750 रुपये मोटा और 1770 रुपये पतला और 300 रुपये बोनस को मिलाकर किसानों को 2050 और 2070 रुपये भुगतान किया जा रहा था। अब किसानों को 2500 रुपए प्रति क्विंटल के दर पर भुगतान किया जा रहा है। 2500 क्विंटल भुगतान होने से किसानों में हर्ष का वातारण है। जो किसान पहले धान बेच चुके हैं उन्हें फरवरी से बाकी रुपये का भुगतान किया जाएगा।

यह भी देखें : छत्तीसगढ़ : आज शाम को होगी भूपेश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक…बजट प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा…लिए जा सकते हैं अन्य फैसले… 

Back to top button
close