
जगदलपुर। पुसामीपारा व कुम्हाररास मार्ग पर सुपनार के पास हुए ट्रैक्टर व बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में दुपहिया सवार दो युवक नवीन बारसे व अनिल बारसे की मौत हो गई। दोनों युवक बारसेरास गांव के निवासी थे।
दोनों युवक दुपहिया वाहन से पुसामीपारा से कुमहाररास की ओर जा रहे थे। तेज रफ्तार बाइक सुपनार के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर से जा भिड़ी। जबरदस्त भिड़ंत में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में दोनों युवकों को सिर पर गंभीर चोंटें आईं। दोनों युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
यह भी देखें : सड़क हादसे में दंतेवाड़ा सीएमओ घायल…रायपुर रेफर…