छत्तीसगढ़स्लाइडर

राजभवन के द्वार खुले… छात्र-छात्राओं व आमजन कर सकेंगे भ्रमण…

रायपुर। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर राजभवन को आमजनों के लिए खोल दिए गए हैं। आम नागरिक सप्ताह में दो दिन सोमवार और शनिवार को शाम 4 बजे से 6 बजे तक राजभवन का भ्रमण कर सकेंगे।

इस हेतु नागरिक भ्रमण के लिए निर्धारित दिनों में प्रात:11 बजे से शाम 4 बजे तक मुख्य सुरक्षा अधिकारी को अपना पूर्ण विवरण देते हुए अनुमति प्राप्त कर राजभवन का भ्रमण कर सकेंगे। आम नागरिकों के अतिरिक्त शैक्षणिक संस्थाएं सप्ताह के सभी दिन प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक राजभवन का भ्रमण कर सकेंगे।



भ्रमण के लिए इच्छुक शैक्षणिक संस्थाओं को कम से कम दो दिन पूर्व छात्र-छात्राओं की सूची सहित सूचना देकर राजभवन से सहमति प्राप्त करना होगा। यह व्यवस्था इसी 27 जनवरी से प्रारंभ की जा रही है। राजभवन भ्रमण हेतु पंजीयन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था भी विकसित की जा रही है, जिसे शीघ्र लागू किया जाएगा।

यह भी देखें : तैयार रहे…मोबाइल का मिनिमम रिचार्ज हो सकता है डबल…35 की जगह इतने का कराना होगा… 

Back to top button
close