Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

बड़ी खबर: पाकिस्तान के पूर्व PM नवाज शरीफ को 10 साल की सजा, बेटी मरियम को भी 7 साल की जेल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आम चुनाव से पहले पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने शरीफ को 10 साल और उनकी बेटी मरियम को 7 साल की जेल की सजा सुनाई है। इससे पहले शरीफ परिवार ने नवाज शरीफ और उनके परिवार पर चल रहे भ्रष्टाचार के मामलों पर होने वाली सुनवाई को जवाबदेही कोर्ट से एक हफ्ते तक टालने की अपील की थी, लेकिन कोर्ट ने इस अपील को सीधे तौर पर ठुकरा दिया और अपना फैसला सुना दिया।



उन्हें यह सजा लंदन के पॉश एवेनफिल्ड हाउस में चार फ्लैट का मालिकाना हक रखने का दोषी पाए जाने पर दिया गया है। कोर्ट ने शरीफ के दोनों बेटों हुसैन और हसन को भगोड़ा घोषित कर दिया है, और उनके खिलाफ आजीवन अरेंट वॉरेंट जारी कर दिया है. कोर्ट की ओर से सजा का ऐलान के बाद शरीफ परिवार को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि नवाज शरीफ पर पहले से ही चुनाव लडऩे पर रोक लगी हुई है और अब उनकी बेटी मरियम पर भी इस सजा के बाद चुनाव लडऩे पर रोक लग सकती है। कोर्ट ने 8 मिलियन पाउंड का जुर्माना भी ठोका है।

यह भी देखें : United Nations की रिपोर्ट, छत्तीसगढ़ में मासूमों को बनाया जा रहा है खूंखार नक्सली

Back to top button
close