Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: ITI छात्र का हॉस्टल में मिला शव…

दुर्ग। ग्राम कोलिहापुरी स्थित नीजि हॉस्टल में आईटीआई के एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृत छात्र गेंदलाल वर्मा मूलत: ग्राम बढ़ईटोला जिला राजनांदगांव का निवासी था।

वह पुलगांव स्थित बीएमव्याय कॉलेज में आईटीआई का छात्र था और ग्राम कोलिहापुरी के नीजि हॉस्टल में रहता था। छात्र ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।



ग्राम कोलिहापुरी स्थित नीजि हॉस्टल के एक कमरे से दुर्गंध आ रही थी। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। किसी अप्रिय घटना की आशंका से हॉस्टल में मौजूद लोगों द्वारा घटना की तत्काल पुलगांव पुलिस को सूचना दी गई।
WP-GROUP

पुलिस टीम कमरे के अंदर पहुंची तो उन्हें छात्र गेंदलाल वर्मा फांसी पर लटकते अवस्था में मृत मिला। उसने सिलिंग फैन के सहारे नायलोन की रस्सी से फांसी लगाई थी। शव से उठ रही दुर्गंध से घटना को पुलिस 26 अप्रैल के दोपहर से 27 अप्रैल के सुबह के बीच के होने का अनुमान लगा रही है। बहरहाल पुलगांव पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले को जांच पर लिया है।

यह भी देखें : 

VIDEO: बाराती बस का ड्राइवर नशे में था चूर…एक को ठोका…गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया…

Back to top button
close