
बलरामपुर। गणतंत्र दिवस से पहले नक्सलियों ने अपनी दहशतगर्दी शुरू कर दी है। नक्सलियों ने एक पोकलेन और 1 हाईवा गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। साथ ही धमकी भरे पर्चे भी फेंके।
बता दें नहलुपाठ के पास नक्सलियों ने अपने मंसूबों को अंजाम दिया, जिसके बाद आसपास के क्षेत्र और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस अधीक्षक समेत भारी संख्या में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची गई है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से नक्सली बैनर लगा और पर्चें फेंक भारत बंद का ऐलान कर रहे हैं तो वही आज गाडिय़ों को आग के हवाले कर एक बार फिर नहलुपाठ के पास के क्षेत्र और ग्रामीणों में दहशत फैलाने की कोशिश की है।