छत्तीसगढ़

गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूर्ण…कलेक्टर ने लिया जायजा…विधायक मोहन मरकाम करेंगे ध्वजारोहण…

कोण्डागांव। जिला मुख्यालय कोण्डागांव में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक मोहन मरकाम होंगे। उनके द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी।

विकासनगर स्टेडियम ग्राउण्ड में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह तैयारियों का कलेक्टर नीलकंठ टीकाम ने 24 जनवरी को जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुजूर, अपर कलेक्टर एसआर कुर्रे, सीईओ जिला पंचायत नुपूर राशि पन्ना, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जीआर सोरी सहित जिले के सभी अधिकारी व स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद थे।



मौके पर कलेक्टर ने ध्वजारोहण, परेड की सलामी, हर्ष फायर और आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन किया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने परम्परागत व समसामयिक देशभक्ति पूर्ण नृत्य प्रस्तुतियां दी।

यह भी देखें : एक शाम शहीदों के नाम… 

Back to top button
close