छत्तीसगढ़

रावघाट रेल्वे लाईन विस्तार से प्रभावित किसान बैठे धरने पर…रैली निकाल 14 सूत्री ज्ञापन सौंपा…

कोण्डागांव। रावघाट रेल लाइन विस्तार से प्रभावित किसानों ने रैली निकालकर राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम 14 सूत्रीय ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। साथ ही यह चेतावनी दी है कि 15 दिन में उनके पक्ष में निर्णय नहीं लेने पर उग्र आंदोलन की जाएगी।

भूमि अधिग्रहण नियमों के पालन सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर रेल्वे लाईन प्रभावित लामबंद हुए हैं। इसक चलते 22 और 23 जनवरी को दो दिवसीय धरना दिया गया। किसानों ने यह धरना नगर के चौपाटी मैदानी में दिया।



किसानों ने 27 दिसंबर को अखिल भारतीय किसान सभा के बेनर तले रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा गया था। ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया गया था कि कार्रवाई नहीं होने से ही व्यथित किसान आंदोलन के रास्ते पर जाने का निर्णय लेते हुए 22 जनवरी से दो दिवसीय धरना पर बैठकर शासन-प्रशासन को यह संकेत देने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं कि यदि उनकी जायज मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो वे आगे और भी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इसी कड़ी में 22 जनवरी से दो दिवसीय धरना दिया गया।

यह भी देखें : फिल्म Uri The Surgical Strike को टैक्स फ्री करने सीएम को पत्र…विद्यार्थियों को नि:शुल्क दिखाने की भी मांग… 

Back to top button
close