नगरीय निकाय उप चुनाव की तारीखों का ऐलान, मतदान 24 तो मतगणना 27 को

रायपुर। नगरीय निकाय क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक होने वाले एक नगर पंचायत समेत 18 वार्ड पार्षदों के लिए वोट 24 जून को डाले जाएंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जांजगीर-चांपा के राहौद में होगा। उपचुनाव में नामांकन की प्रक्रिया 11 जून तक संचालित होगी, वहीं 12 जून को नामांकन पत्र की जांच की जायेगी। 14 जून तक उम्मीदवारों के नाम वापसी की तारीख तय की गयी है, उसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी प्रदान कर दिया जायेगा। उपचुनाव के लिए वोटिंग 24 जून को होगी, जबकि मतगणना 27 जून को की जायेगी।
जिन जगहों पर उपचुनाव होना है, उनमें बिलासपुर के नगरपालिका परिषद तखतपुर के वार्ड-12 और नगर पंचायत बोदरी के वार्ड क्रमांक-13 में चुनाव होना है। वहीं जांजगीर के नगर पंचायत नावागढ़ वार्ड क्रमांक-15 और नगर पंचायत राहौद में वोट डाले जायेंगे। इसके अलावे कोरिया जिले के नगर पंचायत झगराखांड वार्ड क्रमांक-4 और नगर पालिका निगम चिरमरी वार्ड क्रमांक-25 में भी वोट डाले जाएंगे । गरियाबंद के नगर पंचायत फिंगेश्वर वार्ड क्रमांक-1 और 15, धमतरी के नगरपालिका निगम धमतरी वार्ड क्रमांक-5, बालोद के नगर पंचायत चिखलाकसा वार्ड क्रमांक-1. 14.15 , नगर पंचायत डौंडी वार्ड क्रमांक-14,15, बेमेतरा के नगरपालिका परिषद बेमेतरा वार्ड क्रमांक-19, राजनांदगांव के नगर पालिका निगम राजनांदगांव वार्ड क्रमांक-26, सुकमा के नगर पंचायत कोंटा वार्ड क्रमांक- 10 और कांकेर के नगर पंचायत अंतागढ़ वार्ड क्रमांक- 6,11 में चुनाव होंगे।
यह भी देखें : राहुल बोले टिकट उसी को जो जमीन से जुड़ा है, सरकार बनी तो 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ