छत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

रविशंकर यूनिवर्सिटी की परीक्षा का टाइम टेबल जारी…6 मार्च से मुख्य परीक्षाएं…

रायपुर। पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं छह मार्च से कराई जाएंगी। इसका प्रस्तावित कार्यक्रम बुधवार को जारी कर दिया गया। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी समय सारिणी के अनुसार परीक्षा 6 मार्च से शुरू होकर और मई के दूसरे सप्ताह में समाप्त होगी।

परीक्षा तीन पालियों में संचालित की जाएगी। पहली पाली सुबह 7 बजे से 10 बजे तक होगी। दूसरी पाली 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेंगी। जबकि तीसरी पाली दोपहर 3 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे चलेंगी। परीक्षार्थी परीक्षा का प्रस्तावित टाइम टेबल यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर देख सकते हैं।

प्रस्तावित टाइम टेबल के अनुसार स्नातक स्तर में बीएससी, बीएससी होमसाइंस, बीसीए, बी. लिब की परीक्षा पहली पाली में होगी। स्नातकोत्तर स्तर में एमए एमएससी पूर्व अंतिम इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन, गणित की परीक्षा भी पहली पाली में होगी।



पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट, डीबीएम, सायकोलॉजिकल गाइंडेंस एंड काउंसलिंग और डिप्लोमा इन यूरोपियन एशियन लैंग्वेजस इन इंग्लिश, फ्रेंच एंड सर्टिफिकेट इन ट्रांसलेशन की परीक्षा भी पहली पाली में होगी।

स्नातक स्तर में बीकॉम की परीक्षा दूसरी पाली में होगी। स्नातकोत्तर स्तर में एमए पूर्व अंतिम अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र, भाषा विज्ञान, क्लासिक्स, हिन्दी, प्रा भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व, संस्कृत, भूगोल, मनोविज्ञान के साथ एम.कॉम पूर्व अंतिम की परीक्षा भी दूसरी पाली में संचालित होगी। बीए बीए क्लासिक्स के परीक्षार्थियों को तृतीय पाली में परीक्षा देनी होगी।

यह भी देखें : निर्वाचन में बेहतरीन काम के लिए सुब्रत साहू को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार… 

Back to top button
close