Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

देश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 16505 नए मरीज, 214 मौतें… अब तक 1 करोड़ 3 लाख केस…

नई दिल्ली. देश में हर दिन मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है. पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 16 हजार 505 नए संक्रमित मिले. रविवार को 214 लोगों की जान गई, जबकि 19 हजार 557 मरीज ठीक हुए. देश में अब तक 1 करोड़ 3 लाख 40 हजार 470 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 99 लाख 46 हजार 867 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 49 हजार 649 मरीजों की मौत हो चुकी है.



केरल और महाराष्ट्र को छोड़ दें तो बाकी सभी राज्य और केंद्रशासित राज्य (UT) में हजार से कम नए मरीज मिल रहे हैं. इससे भी अच्छी बात ये है कि मौत की संख्या भी काफी घट गई है. फिलहाल 2 लाख 43 हजार 953 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

अब तक कुल आबादी के लगभग 13% हिस्से यानी 17.4 करोड़ लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 5.9% लोग संक्रमित मिले. इसका मतलब है कि हर 100 टेस्ट पर सिर्फ 6 लोगों में ही संक्रमण की पुष्टि हुई है. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 2.4 करोड़ कोरोना टेस्ट किए गए. वहीं, बिहार में 1.9 करोड़, तमिलनाडु और कर्नाटक में 1.4 करोड़, महाराष्ट्र में 1.3 करोड़ और आंध्र प्रदेश में 1.2 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं.

Back to top button
close