छत्तीसगढ़सियासत

एकात्म परिसर में गुरूवार को होगी भाजपा की बैठक…छत्तीसगढ़ प्रभारी अनिल जैन कल रायपुर में

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक गुरूवार को एकात्म परिसर में सुबह 12 बजे आहूत की गई है। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अनिल जैन, प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक, राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री सरोज पाण्डेय, सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, केन्द्रीय मंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश कार्यालय प्रभारी सुभाष राव शामिल होंगे।



बैठक में लोकसभा चुनाव प्रभारी संयोजक के अलावा सोशल मीडिया व लोकसभावार मीडिया प्रभारियों को आमंत्रित किया गया है। लोकसभा में होने वाले 6 कार्यक्रमों के लिए बनाए गए प्रभारी भी विशेष रूप से आमंत्रित है। अनिल जैन सुबह 10.30 बजे रायपुर नियमित विमान से पहुंचेंगे।

यह भी देखें :  वेतन विसंगति दूर करने शालेय शिक्षाकर्मी संघ ने दिया केंद्रीय वेतनमान और क्रमोन्नति का फार्मूला…दुबे ने कहा… हंगामा नहीं समाधान चाहिए…

Back to top button