Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

CIMS में एक और नवजात की मौत…9 बच्चों की हालत अभी भी नाजूक…

बिलासपुर। सिम्स के पिडियाट्रिक आईसीयू (शिशु भवन) में मंगलवार को अचानक आग लग गई थी। इस घटना में मंगलवार को ही एक मासूम बच्चे की मौत हो गई तो वहीं 10 बच्चों को गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के दूसरे दिन आज एक और मासूम बच्ची की मौत की खबर प्रकाश में आई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बच्ची बिलासपुर जिले के मस्तुरी के पचपेढ़ी निवासी हैं। उनकी मां का नाम शांति और पिता का नाम प्रकाश बताया जा रहा है। बच्ची की मौत के बाद परिवार के लोग शोक में डूब गए हैं।



ज्ञात हो कि आगजनी की घटना मंगलवार सुबह 11 बजे घटित हुई थी जिसके बाद पिडियाट्रिक आईसीयू के नीचे ग्राउण्ड फ्लोर तक आग की लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया जिसके कारण अस्पताल के ओपीडी परिसर सहित अन्य स्थानों में धुंआ भर गया था। अस्पताल केम्पस में पूरी तरह अफरा-तफरा सी मच गई थी।

जिसके बाद अस्पताल के डॉक्टरों एवं कर्मचारियों ने स्थिति संभाला और मेन्यूअल सेलेण्डर से आग बुझाने की कोशिश की गई। इस घटना के फौरन बाद पहुंची वहां फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया और सभी बच्चों को निजी अस्पताल में शिफ्ट कराया गया।

यह भी देखें : CIMS घटना की जांच के लिए हाई पावर कमेटी गठित…स्वास्थ्य मंत्री ने कहा…दोषियों पर होगी कार्रवाई… 

Back to top button
close