छत्तीसगढ़स्लाइडर

राम भक्त हनुमान के दर्शन के लिए मंदिरों में लगी भक्तों की कतार…जगह-जगह भण्डारे का आयोजन…

रायपुर। बजरंग बली के मंदिरों में आज हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया है। अनेक मंदिरों में आतिशबाजी के साथ जय बजरंग बली और जय श्री राम के जयकारों के साथ भक्तों ने कतार में लगकर केसरी नंदन के दर्शन किए। मारुति नंदन के दर्शन के लिए भक्त कतार में लगकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे।



राजधानी के दूधाधारी मंदिर स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, पचपेंढ़ी नाका, गुढिय़ारी स्थित जड़ हनुमान मंदिर, लाखे नगर रावाभांठा, पुरानी बस्ती ब्राह्रमण पारा, रामसागर पारा, बढ़ईपारा, राठौर चौक, कंकाली पारा एवं सर्वधर्म हनुमान मंदिर स्टेशन परिसर में सुबह से ही भक्तों का जमावड़ा अंजनी पुत्र के दर्शन के लिए उमड़ पड़ा है।

शहर के सभी हनुमान मंदिरों में बजरंग बली का विशेष श्रंृगार किया गया है। गुढ़ चना, मोतीचूर के लड्डू, मगज के लड्डू एवं मीठी बूंदी का प्रसाद अर्पित कर भक्तों ने घर परिवार एवं प्रदेश की समृध्दि की कामना हनुमान जी से की
WP-GROUP

बूढ़ापारा स्थित हनुमान मंदिर में सुबह से ही महाआरती का आयोजन किया गया। बूढ़ेश्वर चौक स्थित हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का सस्वरपाठ भक्तों द्वारा किया गया। शहर में अनेक हनुमान भक्त समितियों द्वारा चौक चौराहे पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।

यह भी देखें : 

भूलकर भी हनुमान जयंती के दिन न करें ये 5 काम…रूठ सकती है किस्मत…

Back to top button