छत्तीसगढ़सियासत

छग विस : पानी टंकी ढहने से मृत बच्चों के परिजनों को मिला मुआवजा : अजय चंद्राकर

रायपुर। विधानसभा के अंतिम दिन आज गुण्डरदेही विकासखंड के ग्राम खर्रा में पानी टंकी ढहने से दो बच्चों की मौत एवं एक बच्ची के गंभीर रूप से घायल होने का मामला ध्यानाकर्षण के माध्यम से विधानसभा सदस्य आरके राय ने उठाया। उन्होंने कहा कि पंचायत निधि से निर्मित पानी टंकी में गुणवत्ता का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा गया, जिसके चलते इस तरह की घटना सामने आई है। शासन के लचीलेपन के कारण दो घरों में मातम पसर गया और बच्चों को अपनी जान से इसका परिणाम चुकाना पड़ा। पीडि़त परिवार को मुआवजा नहीं मिलने से पूरे गांव में तथा क्षेत्र में शासन-प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है।



ध्यानाकर्षण के बाद अपने वक्तव्य में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर ने सदन में बताया कि यह सही है कि ग्राम पंचायत खर्रा, विकासखंड गुण्डरदेही में ग्राम पंचायत द्वारा 14 वें वित्त आयोग की राशि से नदी किनारे पानी टंकी का निर्माण कराया गया था एवं दिनाँक 06/05/2018 को पानी टंकी के ढहने से दो बच्चों की मृत्यु तथ एक बच्ची घायल हो गई। ग्राम पंचायत खर्रा द्वारा 14 वें वित्त आयोग की राशि से नियमों एवं निर्देशों के विपरीत जाकर पानी टंकी का निर्माण कराया गया था। यह कहना गलत है कि तकनीकि मार्गदर्शन की आवश्यकता न होने से निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन हुआ।


इस संबंध में जांच उपरांत प्रथम दृष्टया सरपंच/सचिव तथा अन्य दो पंच दोषी पाये गए है, उनके विरूद्ध तत्काल पुलिस थाना गुण्डरदेही द्वारा अपराध दर्ज कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई । ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत खर्रा को अनुशासनात्मक कार्यवाही के तहत निलंबित किया गया है। यह कहना गलत है कि मुआवजा राशि संबंधित परिवारों को नहीं दी गई है बल्कि दुर्घटना में मृतक छात्र-छात्राओं के परिवारों को विद्यार्थी सुरक्षा बीमा योजना के तहत रूपए एक-एक लाख रूपए की राशि प्रदान की गई है।

यह भी देखेंछग विस : वायु प्रदूषण रोकने शासन सचेत : मूणत

Back to top button
close