छत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़ : शादी में गया था पूरा परिवार…इधर किसी ने घर की दीवारों पर चिपका दी ऐसी अश्लील तस्वीरें….देखते ही उड़ गए होश…

अंबिकापुर। गांधीनगर थाना अंतर्गत मुक्तिपारा निवासी एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने 21 जनवरी को पड़ोस के घर में गया था। तभी रात में पड़ोसियों ने मोबाईल पर उन्हें जानकारी दी कि उनके घर की दीवार पर उनकी बेटी की कई अश्लील तस्वीरें किसी ने चिपका दी है। यह सुनकर भागे-भागे परिवार के सभी सदस्य घर आ गए। बेटी की आपत्तिजनक तस्वीरें देख उनके होश उड़ गए।

इसके बाद पिता अपनी बेटी के साथ गांधीनगर थाना पहुंचा और पटपरिया निवासी एक युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी युवक ने बेटी की अश्लील तस्वीरें चिपकाई थीं और बदले में रुपयों की मांग कर रहा था। पुलिस ने युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु कर दी है।



युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी आसित कुजूर पूर्व में भी उसकी बेटी की आपत्तिजनक तस्वीर उन्हें दिखाते हुए शादी करने के लिए कहा था, इसके बदले उसने रुपयों की भी मांग की थी। जब वे शादी के लिए राजी नहीं हुए तो उसने तस्वीरें लोगों में बांटकर बेटी को बदनाम करने की धमकी भी दी थी।

यह भी देखें : लड़की समझकर उठा ले गया था ट्रांसजेंडर को…जबरदस्ती की कोशिश की तो… 

Back to top button
close