छत्तीसगढ़

मुंगेली सेप्टिक टैंक हादसा: पीड़ितों के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे धरमलाल कौशिक… अधिकारियों को हर सम्भव मदद करने का दिया आदेश… कहा- परिवार वालों के लिए अत्यंत ही पीड़ादायक क्षण…

मुंगेली। जिले के सारागांव थाना क्षेत्र में 23 जून की रात को मर्राकोना गांव मे सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान उसमे गिरने के कारण 4 लोगों की मौत हो गई थी।

इस घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष श्री धरम लाल कौशिक हादसा मे मृत हुए पीड़ित परिवार के घर पहुंचे थे।



हादसे मे बिल्हा विधानसभा के पथरिया जनपद पंचायत क्षेत्र ग्राम मर्राकोना के निवासी अखिलेश्वर कौशिक पिता लखन कुमार, गौरी शंकर कौशिक पिता मनसाराम और रामखिलावन कौशिक पिता मनसाराम की मौत हो गई थी।

धरमलाल कौशिक ने मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि दुःखद संवेदना व्यक्त करते हुये, परिवार वालों के लिए अत्यंत ही पीड़ादायक क्षण बताया। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि पीड़ित परिवार को इस दुखद क्षण मे आगे बढ़ाने की शक्ति दे।



साथ ही श्री कौशिक ने क्षेत्र के संबंधित अधिकारी से बात कर पीड़ित परिवार को परिवार सहायता राशि, विधवा पेंशन मे नाम जोड़ने, एवं नगर पंचायत सफाई कर्मी सुभाष डागौर पिता मुलचंद के पत्नी को नौकरी मे रखने हेतु बातचीत कर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए है। इस प्रकार की दयनीय घटना फिर ना हो इसलिए गांव गांव मुनादी एवं विशेष जागरूकता कार्यक्रम कर ग्रामीणों को जागरूक करने का भी आदेश दिया है।

मौके पर जनपद सदस्य चंद्र शेखर कौशिक, कमल कौशिक, गेंद सिंह कौशिक, लखन कौशिक, क्लेश पटेल एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Back to top button
close