चुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

जनता ने न्याय योजना को स्वीकार नहीं किया…जनादेश का हम सब स्वागत करते है…सीएम भूपेश ने कहा कि हार को लेकर समीक्षा होगी

रायपुर। छत्तीसढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से लगा था कि यहां बीजेपी लोकसभा में एक सीट भी नहीं जीत पाएगी। लेकिन परिणाम ने सबको चौका कर रख दिया। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बुरी तरह हार झेलनी पड़ी है।

इधर हार के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारवार्ता करते हुए कहा कि ये चुनाव राष्ट्रवाद के नाम पर लड़ा गया जिसका जनता ने स्वागत किया जनादेश का हम सब स्वागत करते है। जनता ने न्याय योजना को स्वीकार नहीं किया।





WP-GROUP

हमने 60 दिन बनाम 60 महीने का नारा दिया। हमने 60 दिन के काम को लेकर बात की, केंद्र सरकार ने 60 महीने राष्ट्रवाद की बात की। जनता ने राष्ट्रवाद को स्वीकार किया। सीएम भूपेश ने कहा कि हार को लेकर निश्चित रूप से समीक्षा होगी। ज्ञात हो कि 11 लोकसभा सीटों में कांग्रेस ने महज 2 सीटें मे ही सिमट कर रह गई। वहीं 9 सीटों में भाजपा ने अपना परचम लहराया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: 10 से 9 हुआ BJP का आंकड़ा…कांग्रेस को मिली केवल दो सीट…रायपुर और दुर्ग सीट में बंपर वोटों से जीती भाजपा…

Back to top button
close