मानपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी…कैंप छोड़ भागे…भारी मात्रा में सामान बरामद…

राजनांदगांव। जिले के मानपुर थाना के बुकमरका के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अब तक दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हो चुकी है। दोनों ही ओर से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है।
बताया गया कि बुकमरका के जंगल में नक्सली कैंप बनाकर रह रहे थ। इसकी जानकारी लगते ही पुलिस टीम पेट्रोलिंग पर निकले। इसकी भवक नक्सलियों को लग गई और जवानों पर हमला करने घात लगाकर बैठ गए थे। जवानों को करीब आते देख नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
इसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की। भारी गोलीबारी के बीच कुछ नक्सली अपने कैंप से भाग गए। इसके बाद भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद हुई। खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी और किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
यह भी देखें : BREAKING: अंतागढ़ क्षेत्र में नक्सलियों ने बैनर बांध फेंके पर्चें…31 को भारत बंद का किया ऐलान…PM मोदी के खिलाफ भी बयान…