क्राइमछत्तीसगढ़

पुलिस मुखबिरी के संदेह में नक्सलियों ने की सरपंच की हत्या

जगदलपुर। बस्तर जिले में नक्सलियों ने फिर से हिंसक वारदात को अंजाम दिया है। बीती रात नक्सलियों ने कोलेंग क्षेत्र के छिंदगुर के सरपंच पंडरू की धारदार हथियार से निर्ममतापूर्व हत्या कर दी।
सूत्रों के अनुसार बीती रात 10-15 हथियार बंद नक्सलियों ने ग्राम छिंदगुर में धावा बोल दिया। नक्सलियों ने सरपंच पंडरू को घर से बाहर निकाला और जंगल की ओर गए। आज सुबह मुख्य मार्ग पर उसका शव बरामद हुआ। नक्सलियों ने घटना स्थल पर परचे छोड़े हैं, जिसमें सरपंच पर पुलिस का सहयोग करने का आरोप लगाया गया है। हत्या की पुष्टि करते हुए एएसपी लखन पटले ने बताया कि घटनास्थल की ओर पुलिस टीम रवाना कर दी गयी है। गौरतलब है कि इलाके में काफी समय से नक्सलियों द्वारा बैठकें लिये जाने की खबरें आ रही थीं। इलाके के कुछ ग्रामीणों की भी नक्सलियों द्वारा पिटाई की खबरें आ रही थीं। हालांकि इन मामलों की थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी है।

Back to top button
close