क्राइमदेश -विदेश

EVM मसले पर चुनाव आयोग सख्त… दिल्ली पुलिस से सैयद शुजा के खिलाफ FIR दर्ज करने कहा…

नई दिल्ली। केंद्रीय चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को भारतीय ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) को हैक करने का दावा करने वाले कथित साइबर विशेषज्ञ सैयद शुजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा है। साथ ही सैयद शुजा के द्वारा किए गए दावे को सही तरीके से जांच करने का अनुरोध किया है।

गौरतलब है कि सोमवार को लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान कथित साइबर विशेषज्ञ ने दावा किया था कि भारत में चुनाव आयोग द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ईवीएम को हैक किया जा सकता है। चुनाव आयोग ने अपने पत्र में लिखा है कि सैयद शुजा ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 505(1) (अफवाह जिससे आकस्मिक भय पनपता हो) का उल्लंघन किया है।



दिल्ली पुलिस को चुनाव आयोग ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट के जरिये ये आयोग के सामने आया कि सैयद शुजा ने (लंदन में) दावा किया था कि वह भारत में ईवीएम डिजाईन टीम का हिस्सा था और चुनावों में इस्तेमाल होने वाले ईवीएम को हैक कर सकता है।

चुनाव आयोग के अनुरोध पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने चुनाव आयोग की शिकायत को स्वीकार कर लिया है. मामले में आईपीसी की धारा 505 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कानून के हिसाब के आगे की जांच की जाएगी।

यह भी देखें : बड़ी खबर: भाजपा ने 41 को दी थी फेलोशिप…कांग्रेस सरकार ने माना फिजूलखर्ची…सभी की नियुक्ती की गई रद्द…एक लाख से लेकर ढाई लाख तक थी सैलरी…देंखे किनके नाम से निकाला गया आदेश… 

Back to top button
close