
रायपुर/पलारी। छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियों का राज आए और सभी फैसले छत्तीसगढ़ के लोग ले। इसी को देखते हुए जनता कांग्रेस (जे) का गठन किया गया है। उक्त बातें जनता कांग्रेस के सुप्रीमो ने की। ग्राम ससहा में आयोजित किसान सम्मेलन में उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लोगों की जनभावनाओं से खिलवाड़ कर रही है। एक बार फिर उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लबरा (झूठा) कहते हुए कहा कि जोगी ने शपथ-पत्र दिया है। उनकी सरकार आई तो किसानों को 25 सौ रुपए प्रति क्विटंल धान का समर्थन मूल्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में पूर्ण शराब बंदी भी होगी।