EXIT POLL पर बोले अजीत जोगी- सिर्फ एक हजार लोगों से पूछ कर कोई कैसे तय कर सकता है सरकार…सही नहीं…

रायपुर। जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी एक्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे एक्जिट पोल पर विश्वास नहीं रखता क्योंकि भारत एक बहुविविध समाज और एक ही घर में दो-तीन पार्टी को सपोर्ट करने वाले लोग मिल सकते हैं तो फिर एक्जिट पोल पर कैसे विश्वास किया जा सकता है।
श्री जोगी ने कहा कि एक्जिट पोल सिस्टम भारत के लिए सही नहीं है। उन्होंने कहा कि लाखों की जनता में से सिर्फ एक हजार लोगों से पूछकर एक्जिट पोल कोई कैसे बता सकता है। श्री जोगी ने कहा कि मेरे घर की ही बात करें तो मैंने जब अपनी पार्टी बनाई उस समय मेरी पत्नी कांग्रेस में थी।
उन्होंने कहा कि जब हम एक गांव या एक परिवार के लोगों की सोच के बारे में हम नहीं बता सकते हैं तो फिर हम पूरे प्रदेश का एक्जिट पोल कैसे बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे एक्जिट पोल पर बिल्कुल विश्वास नहीं करते हैं।
यह भी देखें : EXIT POLL के बाद कांग्रेस-भाजपा में खलबली…अजीत जोगी बन सकते हैं किंगमेकर…