
रायपुर। सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय ने अटल नगर रायपुर एवं रायपुर शहर में स्थित समस्त सरकारी कार्यालयों/संस्थाओं के लिए कैलेण्डर वर्ष 2019 के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया है।
गणेश चतुर्थी दो सितम्बर सोमवार, महानवमी (आश्विन) सात अक्टूबर सोमवार और दीपावली के दूसरे दिन 28 अक्टूबर 2019 सोमवार को स्थानीय अवकाश घोषित किये गये हैं। यह अवकाश बैंक/कोषालय/उप कोषालय के लिए लागू नहीं होगा।
यह भी देखें : छत्तीसगढ़ : गढ़चिरौली में मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की 3 की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या





