
हरियाणा के जींद में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का एक कार्यक्रम चल रहा था। ये कार्यक्रम सफीदो रोड में चल रहा था। कार्यक्रम के दौरान कैथल निवासी एक सीएलजी सदस्य उपस्थितों से जेबकतरों से सावधान रहने की नसीहत दे रहे थे, तभी उनकी खुद की जेब कट गई। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, उनकी जेब में 20 हजार रुपए नगद और जरूरी कागजात थे। फिलहाल पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, कैथल के डोगरा गेट निवासी रलदू राम सफीदो रोड पर हो रहे रणदीप सिंह सुरजेवाला के कार्यक्रम में आए हुए थे। उन्होंने कहा कि मैंने अपने आसपास के लोगों से कहा कि भाई देख लेना भीड़ में कोई जेब न काट ले, लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने देखा कि उनकी खुद की ही जेब कट गई।
रलदू राम ने कहा कि उनकी जेब में 20 हजार रुपये की नकदी, आधार कार्ड, सीनियर सिटीजन कार्ड, सीएलजी आईडी कार्ड, रोड सेफ्टी कार्ड, पेन कार्ड व दो एटीएम कार्ड थे। उन्होंने आस-पास काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं लगा।