Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

सिम्स में लगी भीषण आग…बाल-बाल बचे 40 बच्चे

बिलासपुर। सिम्स में आज सुबह लगभग 11 बजे आग लगने से वहां पर अफरा-तफरी मच गई। पीडियाट्रिक्स वार्ड के आईसीयू में भर्ती 40 बच्चे बाल-बाल बचे। सिम्स अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल बच्चों को वार्ड से निकाला।



आक्सजीन लगे कुछ गंभीर बच्चों को शहर के प्रायवेट अस्पताल में आनन-फानन में शिफट किया गया। बताया गया है कि सिम्स में आग बूझाने के लिए कोई सिस्टम नहीं है। मैंन्यूल सिलेंडर से आग बूझाने की कोशिश की गई।

यह भी देखें : लोकसभा चुनाव में मंत्रियों को मिलेगी जिम्मेदारी…बनाए जाएंगे जिलों के प्रभारी…सभाएं कर मोदी सरकार के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा 

Back to top button
close