छत्तीसगढ़सियासत

सामान्य वर्ग के आरक्षण छत्तीसगढ़ में लागू… भाजपा सिर्फ चुनावी हथियार के रूप में इस्तेमाल करना चाहती…दो सांसदों से पूर्ण बहुमत तक पहुंचने वाली भाजपा अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनाना ही नहीं चाहती- सुशील आनंद शुक्ला

रायपुर। आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्गो के लोगों को छत्तीसगढ़ में भी आरक्षण दिये जाने के कांग्रेस सरकार की तैयारी का कांग्रेस ने स्वागत किया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि कांग्रेस ने सामान्य वर्ग के लोगों को आरक्षण के बिल का सांसद में भी समर्थन किया था और अब छत्तीसगढ़ को लागू किये जाने का परीक्षण करवा रही है।

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया ने भी सामान्य वर्ग के आरक्षण को छत्तीसगढ़ में भी लागू किये जाने की बात कही है। भाजपा प्रवक्ता शिवरतन शर्मा द्वारा कांग्रेस सरकार के इस फैसले पर की जा रही बयानबाजी का कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है।

भाजपा प्रवक्ता बतायें कि यदि छत्तीसगढ़ सरकार इस आरक्षण को लागू करने जा रही है तो इसमें उन्हें पीड़ा क्यों हो रही है? भाजपा बतायें क्या भारतीय जनता पार्टी को छत्तीसगढ़ में इस आरक्षण को लागू किये जाने का विरोध करती है या समर्थन ?



उन्होंने कहा है कि भाजपा के बयान से इस आरक्षण को लेकर भाजपा की नीयत पर सवाल खड़े होते है। दरअसल भाजपा सामान्य वर्ग के आरक्षण को सिर्फ चुनावी हथियार के रूप में इस्तेमाल करना चाहती है। उसका इरादा युवाओं को रोजगार और नौकरियां देना है ही नहीं।

युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वायदा करने वाले नरेन्द्र मोदी युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह असफल साबित हुये। सरोज के बयान से श्रीराम मंदिर पर भाजपा की बदनियत सामने आई भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय द्वारा दिये गये बयान पर जब राम चाहेंगे राम मंदिर बन जायेगा, कांग्रेस ने कड़ा प्रतिवाद किया है।

शुक्ला ने कहा कि भाजपा महामंत्री के बयान से भाजपा की भगवान राम मंदिर निर्माण पर बदनियत सामने आयी है। राम मंदिर के नाम पर दो सांसदों से पूर्ण बहुमत तक पहुंचने वाली भाजपा अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनाना ही नहीं चाहती। वह राम मंदिर को सिर्फ चुनावी मुद्दे के रूप में इस्तेमाल कर हिन्दुओं का भावनात्मक शोषण करते रहना चाहती है।

यह भी देखें : डॉ पुनीत गुप्ता बने OSD…प्रोफेसर डॉ कमल किशोर सहारे होंगे DKS के अधीक्षक 

Back to top button
close