छत्तीसगढ़ : कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले…31 जनवरी तक जितना धान आएगा सब खरीदा जाएगा…सवर्ण आरक्षण पर मंत्री ने कहा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार को कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार 31 जनवरी तक किसानों का पूरा धान खरीदेगी। दूसरे राज्यों का धान किसी भी हाल भी नहीं खरीदा जाएगा।
वहीं राज्य सरकार ने 85 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीदी का लक्ष्य रखा है। वहीं कैबिनेट की बैठक में सबसे महत्वपूर्ण फैसला 5वीं अधिसूचित क्षेत्र के युवाओं को जिला स्तर पर नौकरी मिलने का रहा। कैबिनेट की बैठक में सरकार ने फैसला लिया कि अधिसूचित क्षेत्र के युवाओं को तृतीय और चतुर्थ वर्ग श्रेणी की नौकरी जिला स्तर पर ही मिलेगी।
वहीं सरकार ने इन क्षेत्रों में नौकरी सीमा की अवधि दो साल तक बढ़ा दी है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में जैम पोर्टल से होने वाली खरीदी को बंद कर सरकारी उपक्रम सीएसआईडीसी से खरीदी करने का फैसला लिया गया है।
वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री रविन्द्र चौबे सवर्ण आरक्षण छत्तीसगढ़ में लागू किए जाने पर कहा कि यहां भी सवर्ण आरक्षण लागू होगा। लेकिन इसकी समय सीमा फिलहाल तय नहीं की गई है।
यह भी देखें : छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली दौरा रद्द