Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

24 घंटे में मिले कोरोना के 23950 मरीज… इस राज्य में सबसे ज्यादा एक्टिव केस…

देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. कोरोना के अब तक 1 करोड़ 90 हजार 66 मरीज हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 23 हजार 950 नए मरीज बढ़े. इस दौरान 333 लोगों की मौत हुई, जबकि 26 हजार 895 मरीज ठीक हुए. कोरोना के कुल मरीजों में अब तक 95.63% यानी 96 लाख 63 हजार 382 हजार लोग ठीक हो चुके हैं.

देश के 33 राज्य और केंद्र शासित राज्यों का रिकवरी रेट भी 90% से ज्यादा है. मतलब इन राज्यों के 90% से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 1 लाख 46 हजार 444 लोगों की मौत हो चुकी है. अब कुल 2 लाख 89 हजार 240 मरीजों का इलाज चल रहा है.



देश में अब केरल इकलौता ऐसा राज्य है जहां सबसे तेज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. यहां पिछले एक हफ्ते के अंदर 38 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. हर दिन 5 से 6 हजार नए मरीज मिल रहे हैं. एक्टिव केस के मामले में भी केरल अब देश का सबसे बड़ा राज्य हो गया है.

यहां अब 61 हजार 487 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है. इस मामले में महाराष्ट्र अब दूसरे नंबर पर हो गया है. यहां 58 हजार 376 एक्टिव मरीज हैं. अब हिमाचल प्रदेश और सिक्किम दो ऐसे राज्य बचे हैं जहां रिकवरी रेट 90% से कम है. हिमाचल प्रदेश में अब तक 89% और सिक्किम में 89.6% लोग ठीक हुए हैं.

Back to top button