छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : रक्षित केन्द्र रायपुर में चला सफाई अभियान

रायपुर। रविवार को रक्षित केन्द्र रायपुर में उप—पुलिस अधीक्षक लाईन मणीशंकर चंद्रा के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में प्रात:कालीन सफाई अभियान चलाया गया जिसमें रक्षित निरीक्षक चंद्रप्रकाश तिवारी, सुबेदार अभिजीत भदोरिया, सुबेदार श्रीमति दीप्ति गुमास्ता एव रक्षित केन्द्र के लगभग 100 अधिकारी/कर्मचारी तथा छ0ग0बल के कम्पनी कमाण्डर पासवार सहित 40 कुल 140 अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए।





WP-GROUP

सफाई अभियान रक्षित केन्द्र परेड ग्राउण्ड, वाहन शाखा क्षेत्र,रक्षित केन्द्र गेट से स्केटिंग ग्राउण्ड होते धमतरी गेट तक एवं रक्षित केन्द्र गेट से आफिसर मेस तक के क्षेत्र मे साफ सफाई किया गया। भविष्य में भी इस तरह के सफाई अभियान चलाया जाता रहेगा।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : गर्मी का कहर…फट गई बैटरी, एक घायल…

Back to top button
close