Breaking Newsक्राइमदेश -विदेशस्लाइडर

मध्यप्रदेश में एक और भाजपा नेता की हत्या…मॉर्निंग वॉक पर निकले थे मनोज ठाकरे…पत्थर से कुचला हुआ शव मिला…

बलवाड़ी। मध्यप्रदेश में एक और भाजपा नेता की हत्या की खबर है। सेंधवा जिले के बलवाड़ी भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे की हत्या कर दी गई है। उनका शव बलवाड़ी-सेंधवा रोड पर मिला है। वह सुबह घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले थे।

उनका सिर पत्थर से कुचला हुआ मिला है। माना जा रहा है कि सिर पर पत्थर मारकर उनकी हत्या की गई है। शव के पास खून से सना पत्थर भी मिला है। उनका शव जिस स्थान पर मिला है वह वारला पुलिस थाने के अंतर्गत आता है।



इससे पहले मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष और भाजपा के कद्दावर नेता प्रह्लाद बंधवार की शुक्रवार को बीच चौराहे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या के आरोप में पुलिस ने मनीष बैरागी को गिरफ्तार किया था जो खुद भाजपा का कार्यकर्ता है।

बंधवार को गुरुवार शाम को बाइक सवार ने कनपटी पर तीन गोलियां मारी थी। बंधवार पर तब हमला किया गया जब वह जिला सहकारी बैंक के सामने खड़े थे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

यह भी देखें : अमित शाह AIIMS से डिस्चार्ज…स्वाइन फ्लू से थे पीड़ित…लेना होगा दो सप्ताह तक बेड रेस्ट… 

Back to top button
close