अधिकारी के सामने शिक्षकों ने गिनाई समस्याएं…70 मामले आए सामने…BEO ने कहा निराकरण होगा…

राजनांदगांव। छुरिया विकास खंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कुमरदा में शिक्षक समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बीईओ लालजी द्विवेदी ने शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया और शासन द्वारा संचालित योजनाओं और शिकायतों के निराकरण के संबंध में जानकारी दी। शिविर में जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। शिविर में 70 शिकायतें एवं समस्या से संबंधित आवेदन मिले।
छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ जिला-राजनांदगांव के मीडिया प्रभारी देवेंद्र साहू ने बताया कि शिविर में शिक्षकों ने व्यक्तिगत अपनी समस्याएं रखी हैं। संघ के द्वारा समय में सभी आवेदनों का निराकरण करने की मांग की है। शविर में कुल 70 प्रकरण प्राप्त हुए हैं। जिस पर बीईओ ने निश्चित समय सीमा में निराकरण करने का आश्वासन दिया है।
शिविर में छुरिया नोडल अधिकारी केपी विश्वकर्मा, छुरिया ब्लॉक विकास खंड शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, बीआरसी एसके पांडे, देवेंद्र साहू, सुखनंदन सिंह ठाकुर, सुरेंद्र साहू, अवधराम, विकास गुप्ता, भूषण वाडेकर, आनंद खंडेलवाल, मिलाप दास साहू,डीएस गावड़े, वीके चंद्रवंशी, एमके कोमरे, यशवंत नेताम, ज्ञानचंद साहू, रमाकांत कसेर, माधव रावटे सहित ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय स्कूलों के शिक्षक /शिक्षिकाएं भारी संख्या में उपस्थित थे।
यह भी देखें : छत्तीसगढ़ : भाजपा की समीक्षा बैठक में हंगामा…कार्यसमिति के सदस्य शिवनारायण द्विवेदी ने छोड़ी पार्टी…