छत्तीसगढ़देश -विदेशसियासत
युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय टीम का विस्तार, देखें सूची

रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय युवा कांग्रेस के अतिरिक्त पदाधिकारी के नामों को मंजूरी दे दी है। उनके पिछले प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए सेक्रेटरी को जनरल सेके्रटरी के पद से पदोन्नत किया गया है। एक प्रवक्ता भी नियुक्त किया गया है। पार्टी द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक:
जनरल सेक्रेटरी-
- देवेन्द्र कदयन, प्रतिभा रघुवंशी, रवीन्द्र दास, शफी परामबिल एमएलए, सीताराम लांबा, श्रीनिवास बी वी है।
सेक्रेटरी-
- आबिद कश्मीरी, अमित यादव, आनंद शंकर एमएलए, दीपक मिश्रा, धीरज मीना, हेमंत ओगले, जेबी माथर, मोनालिसा बेनर्जी, प्रवीण कुमार, पुना चंद्रा, रोसलीना तिर्के एमएलए, सदीप वाल्मिकी, संतोष कोलकुंडा, सरीफा रहमान, शीशपाल सिंह केहरवाला, तौकी आलम, वूटला वारा प्रसाद, शेख अब्दुल कादिर, रेरी किरबे दूलोम, डॉ. पलक वसंत कुमार वर्मा, हरपाल सिंह जगदेव सिंह, शहजाद खान, खुशबू शर्मा, विनीत कम्बोज, ऋषिकेश नारायण राव शिल्के, स्मृति रंजन लेनका, जगदीप कम्बोज, गुरूभाज सिंह टिबि, जगदेव गागा, मो. इमरान अली, अंकुर वर्मा, सर्वेश कुमार बाबा तिवारी, दीपक भाटी चोटीवाला, संजय यादव, मनीष चौधरी, अनिरूद्ध सिंह, चिरंजीव राव शमिल है।
स्पोक्सपर्सन–
- अमरीश रंजन पांडे