Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

बिजली बिल हाफ पर आज आ सकता है फैसला…ऊर्जा विभाग की उच्च स्तरीय बैठक…शामिल होंगे CM बघेल…

रायपुर। आज दोपहर बाद मंत्रालय में ऊर्जा विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। बैठक में विभाग द्वारा कई प्रस्ताव रखा जाएगा। बैठक में कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल बिजली बिल हाफ करने को लेकर कोई अहम फैसला हो सकता है।

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के पूर्व अपने घोषणा पत्र में बिजली बिल हाफ किए जाने की बात कही थी। माना जा रहा है कि इस महत्वपूर्ण वायदे को पूरा करने के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार भी गंभीर है। इधर सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बिंदु पर क्रियान्वयन करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया था।

ऊर्जा विभाग के अफसरों ने बिजली बिल हाफ किए जाने को लेकर कई प्रस्ताव तैयार किया है। माना जा रहा है कि आज मंत्रालय में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष इन प्रस्तावों को रखा जा सकता है। इसके बाद जो प्रस्ताव उचित लगेगा, उसे कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इस पर अमल भी किया जाएगा।



राज्य में करीब 45 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं, इनमें बीपीएल परिवार भी शामिल हैं। सूत्रों की माने तो बिजली बिल हाफ का फार्मूला केवल घरेलू उपभोक्ताओं पर ही लागू होगा, इस योजना से व्यवसायिक उपभोक्ताओं को पृथक ही रखा जाएगा।

बहरहाल सभी की निगाहें अब आज होने वाली बैठक में टिकी हुई हैं, यदि बैठक में प्रस्ताव आता है और इसे ओके किया जाता है तो संभवत: अगले माह से घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को राज्य सरकार बिजली बिल हाफ करके एक बड़ी राहत देगा।

यह भी देखें : मोदी सरकार के इस मंत्री पर भड़कीं लालू की बेटी, कहा…मन किया इनके हाथ काट दूं… 

Back to top button
close