छत्तीसगढ़

अतिक्रमण रोकने लगातार होगी कार्रवाई…आयुक्त रजत बंसल ने जारी किया आदेश

रायपुर। अवैध निर्माण हटाने एवं अतिक्रमण को रोकने के लिए जोनवार नियमित कार्रवाई के लिए आयुक्त रजत बंसल ने एक आदेश जारी किया हैं। जारी आदेश में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि अवैध निर्माण को हटाने जोन वार दिवस भी निर्धारित किया है।



इसके तहत जोन क्रमांक-02 एवं 07 के लिये मंगलवार,जोन -03 एवं 06 के लिए बुधवार,जोन -04 एवं 05 जोन के लिये गुरुवार,जोन 1 एवं 08 के लिये शुक्रवार का दिन निर्धारित किया गया है। मैदानी अमले को बड़े अतिक्रमण को विशेष रुप से चिन्हित कर कार्रवाई के लिये भी उन्होने कहा है। हर जोन में अतिक्रमण रोधी कार्यवाही की अद्यतन जानकारी भी उन्होंने मांगी है,जिसकी व्यापक समीक्षा भी होगी।

यह भी देखें : ओडीएफ के कड़े मापदंडों को पूरा करने में सफल हुई रायपुर नगर निगम….केन्द्र आवासन एवं नगरीय कार्य मंत्रालय ने घोषित किया शौच मुक्त शहर 

Back to top button