राम मंदिर को लेकर कांग्रेस का बड़ा बयान: सत्ता में आए तो बनाएंगे राम मंदिर…

गढ़वाल। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो राम मंदिर का निर्माण करवाएगी। हरीश रावत ने ये बयान गढ़वाल के श्रीनगर में दिया है।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उत्तराखंड में अपनी जमीन तलाश रही है। इसी के मदद्ेनजर उन्होंने हाथ-पैर मारने शुुरु कर दिए है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एक कार्यक्रम के लिए शुक्रवार को ऋषिकेश पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए श्री रावत ने कहा कि राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ उत्तराखंड में स्थानीय मुद्दों को लेकर कांग्रेस लोकसभा चुनाव में उतरेगी।
श्री रावत ने इसी दौरान राम मंदिर को लेकर बयान दिया है। हालांकि उन्होंने इस संबंध में ज्यादा कुछ नहीं कहा और सत्ता का काबिज होने के बाद मंदिर बनवाने की बात कहते हुए मामला खत्म कर दिया, लेकिन उनके बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चा का दौर शुरु हो गया है।
यह भी देखें : 77 करोड़ से ज्यादा ईमेल ID हुईं हैक, कहीं आपका भी तो लिस्ट में नहीं… ऐसे पता करें…