Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़वायरलसियासतस्लाइडर

VIDEO : पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद रमेश बैस ने कहा- मोदी को सभी लोग बनाना चाहते हैं पीएम… मजबूत सरकार केवल भाजपा ही दे सकती है…

रायपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद रमेश बैस ने कहा कि बस्तर में वोटिंग से पहले जो घटना हुई उससे पता चला की बस्तर के आदिवासियों को नक्सलियों से कोई डर नहीं है। भाई भीमा के परिवार के लोग भी सब ने वोट डाला। सभी लोग मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने में लगे हैं।

रमेश बैस ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि पहले प्रधानमंत्री विदेश जाते थे तो पता नहीं लगता था लेकिन आज स्थिति कुछ और ही है। अब मोदी जी जहाँ जाते है वहां लोगो का तांता लग जाता है।



पहले हमारे सैनिकों को आतंकवादी घुस कर मार देते थे और कुछ नहीं होता था, पर मोदी ही हैं जिन्होंने कहा कि घर घुस कर मारेंगे और करके दिखाया भी ।

रमेश बैस ने कहा कि पहले देश में सभी पार्टियों कांग्रेस को रोकने का काम करती थी लेकिन अब भाजपा को रोकने के लिए सभी दल एक हो गए हैं। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है को पूरे देश में चुनाव लड़ रही है। सभी लोग चाहते हैं कि देश में एक मजबूत सरकार बने और मजबूत सरकार केवल भाजपा ही दे सकती है।


WP-GROUP

कांग्रेस पर आड़े हाथ लेते हुए कहा कि देश के स्वतंत्र होने के बाद भी कई जगह बिजली और गैस नही पहुंचा था लेकिन मोदी ने इसे गंभीरता से लिया और गांव-गांव तक बिजली और गैस पहुंचाई ।

सांसद रमेश बैस ने कहा कि पिछले चरण के चुनाव के बाद हमें ये पता है कि भाजपा आगे है और आने वाले दिनों में होने वाले चुनावो में भी हम जीतेंगे और भाजपा की सरकार बनाएंगे।

 

यह भी देखें :

छत्तीसगढ़ के इस जिले में शिक्षा विभाग के फरमान से उड़ जाएगी शिक्षकों की नींद…नहीं मिलेगी गर्मी की छुट्टियां…करानी होगी फेल और पूरक के छात्रों को पढ़ाई…

Back to top button
close