यूथवायरल

अपने घर में हर किसी को दिखाना चाहेंगे ये वीडियो… लड़के की ‘उड़ान’ देख दंग रह गई दुनिया… देखिए VIDEO…

सोशल मीडिया की दुनिया में यूं तो हर रोज हजारों लाखों की तादाद में वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें शायद ही कोई होगा जिसे हम अपने परिवार में सभी को देखने के लिए कहेंगे. मगर अभी एक ऐसा वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो एक लड़के से जुड़ा है, जिसकी उड़ान देख पूरा देश दंग रह गया. दरअसल वीडियो उस लड़के का है जो आर्मी में जाना चाहता है और घर की आर्थिक हालत भी अच्छी नहीं है. लेकिन उसने हार नहीं मानी, हालातों के आगे कमजोर नहीं पड़ा बल्कि चट्टान की तरह तनकर खड़ा है.

चलिए बताते हैं पूरा मामला
दरअसल फिल्मकार विनोद कापड़ी ने बीते रविवार की रात अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें एक लड़का कंधे पर बैग टांगे तेज दौड़ लगा रहा है. कापड़ी जब ड्राइव कर रहे थे तब इस लड़के को दौड़ते हुए देखा और तुरंत गाड़ी की रफ्तार धीमी कर उससे बात करने लगे. उन्होंने लड़के को लिफ्ट ऑफर की मगर उसने तुंरत इनकार करते हुए कहा कि वो दौड़कर जाएगा. सवाल हुआ कि वो दौड़कर क्यों जा रहा है? इसपर लड़के ने कहा कि वो ऐसे ही दौड़कर जाता है और सेक्टर 16 में स्थित मैकडॉनल्ड्स में काम करता है. कापड़ी ने फिर उसे लिफ्ट ऑफर की. लड़के दोबारा इनकार करते हुए कहा कि वो ऐसे ही दौड़कर जाएगा, क्योंकि उसे बाद में दौड़ने का टाइम नहीं मिलता.

फिल्मकार ने दौड़ने की वजह पूछी तो लड़के ने ऐसी बात कही जो हर किसी का दिल जीत लेगी. लड़के ने कहा कि वो आर्मी ज्वाइन करने के लिए दौड़ रहा है. आर्मी ज्वाइन करने के लिए रात के 12 बजे दौड़ रहे लड़के का नाम प्रदीप मेहरा है जो उत्तराखंड में अल्मोड़ा का निवासी है. लड़के ने बताया कि सुबह दौड़ने के लिए उसे समय नहीं मिलता, क्योंकि सुबह-सुबह नौकरी पर जाना होता है और खाना भी बनाना होता है.

आर्मी की तैयारी कर रहे प्रदीप ने बताया कि उसकी मां हॉस्पिटल में भर्ती हैं और वो अपने भाई के साथ रहता है. मजेदार है कि जब विनोद कापड़ी ने उसका वीडियो वायरल होने के लिए कहा तो लड़के जवाब दिया- कौन पहचान रहा है उसे? वैसे अगर वीडियो वायरल होगी तो कोई बात नहीं, क्योंकि वो कोई गलत काम नहीं कर रहा है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471