क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : मेडिकल स्टोर में काम करने वाली युवती से अनाचार

जगदलपुर। मेडिकल स्टोर में युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला परपा थाना क्षेत्र के ग्राम उलनार का है जहाँ आरोपी ने मेडिकल स्टोर में घुसकर युवती के साथ अनाचार किया था। युवती ने मामले की रिपोर्ट परपा थाने में दर्ज कराई। युवती का मेडिकल होने के बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया।

परपा पुलिस ने बताया कि उलनार निवासी आकाश ने नियानार के एक मेडिकल स्टोर में काम करने वाली युवती के साथ नवंबर माह में दुकान में घुसकर अनाचार किया था। घटना के बाद युवती बहुत डरी हुई थी। उसने इस मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी।



लोक-लाज के डर के चलते इस मामले को लेकर थाने नहीं गई थी। बाद में हिम्मत जुटाकर युवती अपने साथ हुए दुष्कर्म के आरोपी को सजा दिलाने के लिए परपा थाने में मामला दर्ज कराया। जहां पुलिस ने 376 धारा के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी देखें : जयमाला के दौरान जैसे ही दुल्हे-दुल्हन स्टेज पर पहुंचे…चल गई गोली…सीधे लगी दुल्हन को…फिर भी दिखाई ऐसी हिम्मत…

Back to top button
close