
रायपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते राष्ट्र व्यापी लॉक डाउन में प्रदेश की सभी शराब दुकानें करीब महीनेभर से बंद हैं। इससे मदिराप्रेमी बेचैन हैं। छत्तीसगढ़ में मदिरा प्रेमियों की संख्या बहुत ज्यादा है। इसका फायदा उठाकर ठग गिरोह शराब की घर पहुंच सेवा होम डिलेवरी के नाम पर आनलाइन ठगी करने लगे हैं। सोशल मीडिया खासकर फेसबुक और वाट्सएप में शराब की ऑनलाइन बिक्री का संदेश प्रसारित करके कुछ ठग अपने खातों में रुपये जमा करा रहे हैं। और जनसामान्य को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसे लोगों से बचने छत्तीसगढ़ पुलिस के साइबर सेल ने एडवायजरी जारी कर लोगों को ठगी से बचने की सलाह दी है। साथ ही ठगी के शिकार हो जाने पर घर बैठे शिकायत दर्ज कराए जाने के विकल्प भी दिए हैं।
दरअसल इन दिनों ऑनलाइन शराब सप्लाई करने की अफवाह फैल रही है। इससे झांसा में आकर लोगों से शातिर ठग रुपये ऐंठ रहे हैं। ऑनलाइन शराब की बुकिंग के नाम पर अपने खाते में रुपये जमा कराकर ठग फोन बंद कर देते हैं। रोज-रोज मिल रही ठगी की शिकायतों के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय ने लोगों को आगाह करने के साथ ही सभी जिलों के एसपी को भी अलर्ट करने पत्र लिखा है।
पेमेंट लेकर डिलीवरी नहीं करने की शिकायत
गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते प्रदेशभर की शराब दुकानें बंद हैं। इसका फायदा शातिर ठगों ने उठाना शुरू कर दिया। शराब की घर पहुंच सेवा देने का दावा कर बताए गए पते पर शराब पहुंचाने की बात कह रहे हैं। इन ठगों के झांसे में आकर राजधानी रायपुर समेत कई जिलों के मदिरा प्रेमी ठगी का शिकार हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़ पुलिस ने ठगों के इन नए पैतरों को गंभीरता से लिया है। जनसामान्य को आगाह करते हुए बताया है कि ऑनलाइन पेमेंट लेकर किसी भी वस्तु की डिलीवरी नहीं करने की शिकायतें मिल रही है।
साइबर सेल के छत्तीसगढ़ प्रभारी व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरके विज ने जारी एडवायजरी में कहा है कि सोशल मीडिया, वेबसाइट पर बेची जा रही किसी भी सामग्री के प्रलोभन में लोग न आवें। लेन-देन में पूरी सतर्कता बरतें और किसी अनजान व्यक्ति का भरोसा करके ऑनलाइन भुगतान करने से बचें।
तमाम सावधानी के बाद भी धोखाधड़ी के शिकार हो जाने पर अपने नजदीकी थाने में संपर्क कर जानकारी दें। इसके अलावा घर बैठे भी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू साइबर क्राइम गर्वमेंट डॉट इन पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। डायल 112 के वाट्सएप नंबर 9171000112 पर भी शिकायत किया जा सकता है।
[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2020/04/Cybercrime-Alert-Press-Vigyapti.pdf” title=”Cybercrime Alert Press Vigyapti”]