छत्तीसगढ़

तेंदुआ खाल के साथ दो गिरफ्तार…ग्राहक की तलाश कर रहे थे…

पखांजूर। कांकेर जिले के दुधावा बांध के पास तेंदुए की खाल बेचने की फिराक में घूम रहे दो लोगों को वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों का अन्य एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

वन विभाग की टीम को मुखबिर से तेंदुए की खाल की तस्करी की सूचना मिली थी। पुलिस और वन विभाग की टीम ने तस्करों को पकडऩे के लिए जाल बिछाया। इसी दौरान आरोपी दुधावा बांध की तट पर बैठे थे।



इसी दौरान पुलिस ने तीन में से दो लोगों को धर दबोचा जबकि उसका तीसरा साथी भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गए आरोपियों में ईश्वर और परदेशी ओडि़शा के रहने वाले है। आरोपियों से जब्त तेंदुए की खाल की बाजार में कीमत लगभग 5 लाख रुपए आंकी जा रही है।

यह भी देखें : कोसारटेडा सिंचाई परियोजना से विस्थापितों की लंबित मांगों को लेकर बस्तर के विधायक मिले मुख्यमंत्री से… 

Back to top button
close