छत्तीसगढ़सियासत

सरकारी दस्तावेजों में नया रायपुर की जगह अटल नगर लिखा जाए, आदेश जारी…

रायपुर। स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की याद में रमन सरकार ने नया रायपुर का नाम बदलकर अटल नगर कर दिया है। इसका फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। अब इस संबंध में सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है कि अब सरकारी दस्तावेजों में नया रायपुर की जगह अटल नगर लिखा जाए।

इस आदेश के साथ ही नया रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी का नाम अटल नगर विकास प्राधिकरण हो जाएगा। अटल नगर को लेकर अवर सचिव के जीएल सांकला ने आदेश जारी किया गया है, जिसमें शासन के सभी विभाग, अध्यक्ष, राजस्व मंडल संभागीय आयुक्त और कलेक्टरों को नया रायपुर के स्थान पर अटल नगर के नाम का उल्लेख करने को कहा गया है। यानी अब पत्राचार में इस नाम का उपयोग किया जाएगा।

यह भी देखें : भाजपा पार्षद ने किया राजस्व निरीक्षक पर हमला, संघ ने कहा जल्द गिरफ्तरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन

Back to top button
close