रास में छाया ने कहा-रायपुर में हर तीसरा व्यक्ति खांसी से प्रभावित

रायपुर। बढ़ते हुए प्रदूषण ने छत्तीसगढ़ के अधिकांश लोगों को दमा, खांसी सहित कई गंभीरी बीमारी लोगों को अपनी चपेट में ले रही हैं। बढ़ते हुए प्रदूषण के मामले को राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा ने गंभीरता से लेते हुए संसद में मामला उठाया हैं। उन्होंने कहा कि मुझे बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं लगा कि प्रदूषण के कारण दिल्ली में स्कूलों को बंद किया गया हैं। मैं छत्तीसगढ़ के रायपुर से आती हूं और मैने समाचार.पत्र में पढ़ा था कि रायपुर पूरे विश्व में प्रदूषण के मामले में तीसरे नंबर पर है। वहां पर सड़क चौड़ीकरण और रेल लाइन बिछाने के लिये बहुत सारे वृ़क्षों को काट दिया गया। वहां जंगल कट गए और हाथी, भालू, बंदर आदि जंगली जानवर जंगल से बाहर आकर गांवों में उत्पात मचा रहे हैं गांवों के घरों को तोड़ रहे है। सरकार प्रदूषण को बढ़ावा दे रही है। वे सारे जंगल को काट रहे हैं। रायपुर इतना अधिक प्रदूषित शहर हो गया है कि हर दूसरा व्यक्ति स्कीन डिजीज से प्रभावित है और हर तीसरा व्यक्ति खांसी से प्रभावित है।