छत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर: भाजपा ने 41 को दी थी फेलोशिप…कांग्रेस सरकार ने माना फिजूलखर्ची…सभी की नियुक्ती की गई रद्द…एक लाख से लेकर ढाई लाख तक थी सैलरी…देंखे किनके नाम से निकाला गया आदेश…

रायपुर। कांग्रेस सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है। खर्चो में लगाम लगाने की कवायद पर काम कर रहे सीएम भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना के तहत नियुक्त किए गए 41 कंसलटेंट की हटाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए है।

भाजपा सरकार ने प्रतिष्ठित संस्थानों से पढ़कर निकले और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में काम कर चुके युवा लोगों को फेलोशिप योजना के तहत नियुक्ति किया था। जिनकी संख्या 41 थी और यह सब सीएस के साथ-साथ सचिव के अलावा विभिन्न जिलों के कलेक्टरों के साथ लगाए गए थे। जिनको यह फेलोशिप मिला था उनमें से कुछ को सरकारी योजनाओं की मानटिरिंग का जिम्मा भी दिया गया था।





यह भी देखें : झीरम और नान घोटाले की जांच से भाजपा में हड़कंप?…कांग्रेस के धड़ाधड़ फैसलों से बीजेपी में बैचेनी…शैलेश ने कहा…किसानों से मिले जमीनी हकीकत पता चल जाएगी… 

Back to top button
close