देश -विदेशस्लाइडर

सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित बुनियादी परियोजनाओं के लिए 50,000 करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी दिया…

विगत डेढ़ वर्ष से जारी कोरोना महामारी के कहर ने देश के जनजीवन के ऊपर बहुत खराब प्रभाव डाला है। इसके अलावे इस महामारी ने देश की अर्थव्यवस्था की तो मानों कमर ही तोड़ दी है। इन डेढ़ सालों में कई स्थापित उधयोग बर्बाद हो गए हैं।
करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए हैं। हालांकि अब स्थिति में सुधार होता दिखाई दे रहा है, मगर वास्तव में अभी भी बहुत से इंडस्ट्रीज की स्थित बहुत कमजोर है।

केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र में दम भरने और रोजगार बढ़ाने के उद्देश्य से कोविड प्रभावित क्षेत्रों के लिए ऋण गारंटी योजना (LGSCAS) योजना के तहत 50,000 करोड़ रुपये की क्रेडिट गारंटी कवर प्रदान करने की घोषणा की है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कार्यालय ने अपने स्टेटमेंट में बताया है कि कोविड प्रभावित क्षेत्रों के लिए ऋण गारंटी योजना ( LGSCAS) योजना स्वास्थ्य/चिकित्सा बुनियादी ढांचे से संबंधित ब्राउनफील्ड विस्तार और ग्रीनफील्ड परियोजनाओं के लिए 50,000 करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी कवर प्रदान करती है।

इस घोषणा के बारे में विस्तार देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कार्यालय ने बताया कि रोजगार के अधिक अवसर पैदा करने के साथ-साथ भारत के स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से इस योजना को लाया गया है। योजना सभी ब्राउनफील्ड परियोजनाओं को 50% की क्रेडिट गारंटी प्रदान करेगी और मेट्रोपॉलिटन शहरों के अलावा अन्य केंद्रों पर स्थापित होने वाली सभी ग्रीनफील्ड परियोजनाओं को 75% कवर प्रदान करेगी।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471