छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: शहर में सौर ऊर्जा व बैटरी चलित वाहनों को दे बढ़ावा…ऐतिहासिक विरासत को सहेज कर शहर को बनाए सर्व सुविधायुक्त…स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक सुंदरानी ने ली बैठक

रायपुर। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के नव पदस्थ महाप्रबंधक तकनीकी एस. के. सुंदरानी ने मंगलवार को अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि मिशन मोड पर योजनाओं को पूरा करने कार्य में और भी तेजी लाएं,साथ ही ऐसी नई योजनाओं का निर्धारण करें जो नागरिकों की उपयोगिता से सीधे तौर पर जुड़कर शहर को सुविधा संपन्न स्वरूप दे सके।

महाप्रबंधक सुंदरानी ने सौर ऊर्जा व बैटरी चलित वाहनों को बढ़ावा देने आधारभूत संरचना विकसित करने पर भी जोर दिया है। इसी तरह शहर के ऐतिहासिक विरासत को सहेज कर शहर को सर्व सुविधा युक्त शहर के रूप में विकसित करने का सुझाव भी दिए।



उन्होंने अधिकारियों से पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, तालाब शुद्धिकरण, सार्वजनिक जल वितरण प्रणाली, कचरा प्रबंधन जैसी मूलभूत सेवाओं में उन्नत तकनीकी का उपयोग कर आम लोगों तक सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए भी कहा।


WP-GROUP

उन्होंने गंज मंडी, नवीन मार्केट, जवाहर मार्केट, शास्त्री बाजार जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की भी विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा है कि समय बद्ध कार्यक्रमों के साथ कार्य योजनाओं को निष्पादन किया जाए।

यह भी देखें : 

VIDEO: नान के दफ्तर में EOW की दबिश…अधिकारी खंगाल रहे है दस्तावेज…

Back to top button
close