Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

दिनदहाड़े कॉलेज छात्रा का अपहरण करने वाले चार गिरफ्तार…सगाई तोड़ने दबाव बना रहे थे…

धमतरी। धमतरी में कॉलेज से घर लौट रही छात्रा का अपहरण करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी छात्रा का अपहरण करने के बाद वैन में कई घंटे तक शहर के ही आसपास घुमाते रहे और लड़की पर सगाई तोडऩे का दबाव बनाते रहे। लड़की के चीखने-चिल्लाने के बाद आरोपी युवती को छोड़कर भाग गए थे।

घटना 15 जनवरी की दोपहर की बताई जा रही है। छात्रा पीजी कॉलेज में पीजीडीसीए का पेपर देने पहुंची थी। इसी बीच बलियारा का मोहित साहू अपने तीन दोस्त दिनेश साहू, अमर कुर्रे और राहुल बघेल के साथ कॉलेज पहुंचा।



छात्रा को अपने साथ चलने कहा। जब छात्रा ने मना किया तो जबरन अपने वैन में बिठाकर ले गए और कई घंटे तक शहर में घुमाते रहे। इस बीच युवकों ने छात्रा के पिता को फोन किया कि अपनी बेटी की सगाई तोड़ दो। वैन में घुमाने के बाद चारों युवक छात्रा को कॉलेज मोड़ विवेकानंद की मूर्ति के पास छोड़कर चले गए।

छात्रा के पिता ने कोतवाली पुलिस में इसकी सूचना दी। पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और चारों युवकों को उनके घरों से धर दबोचा। बताया गया कि जिस वैन का उपयोग किया गया है वह ऑटो सेंटर में सर्विसिंग के लिए आया हुआ था।

कल सुबह से ही कार्रवाई जारी रही। दोपहर को छात्रा ने चारों आरोपी मोहित साहू, दिनेश साहू, अमर कुर्रे और राहुल बघेल की पहचान कर ली। पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी देखें : इस शहर में फिर से खुलेंगे डांस बार…पर नहीं होगी पैसों की बारिश: सुप्रीम कोर्ट 

Back to top button